रात -ओम प्रकाश नौटियाल
दूर दूर फैली रही, तिमिर ढकी वह रात
भोर किरण की टोह में , खिसकी सिसकी रात
दूर दूर फैली रही, तिमिर ढकी वह रात
भोर किरण की टोह में , खिसकी सिसकी रात
कुटिया में दम तोडती ,उस वृद्धा की साँस
उसकी पीर न हर सकी,सरकी भटकी रात
मेघ नाद संवेग से, दिया कलेजा चीर
रो बैठी बरसात में , हिचकी ले ले रात
लुप्त गुप्त थी चाँदनी, ना तारों की दीद
अंबुद की ओढे चुनर , सहमी कँपती रात
अंगना में कुम्हार के , साये घने घनेर
माटी चिपकी चाक पर, थकती तकती रात
इस अँधियारे घोर में , जुगनु जिये औकात
लेट नीम की डाल पर , पत्ते गिनती रात
-ओंम प्रकाश नौटियाल, बड़ौदा , मोबा.9427345810