हिंदी सेवी सम्मान वर्ष 2020 के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के विकास, प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन में केंद्रीय हिंदी  संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिंदी राष्ट्रीय एकता, सदभाव और समन्वय की महत्वपूर्ण कड़ी है। राजभाषा, राष्ट्रभाषा और संपर्कभाषा के रूप में इस पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में आपसी संवाद को बढ़ाते हुए भारत की समावेशी संस्कृति के विकास की भी ज़िम्मेदारी है। यही तथ्य केंद्रीय हिंदी संस्थान की स्थापना और इसके हर कार्यक्रम के मूल में विद्यमान रहा है। संस्थान विदेशों में हिंदी भाषा और उसके माध्यम से आधुनिक भारत की चेतना और उसके लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रसारित करने के लिए भी संकल्पित है। इसी दायित्व-बोध के साथ संस्थान द्वारा सन् 1989 में हिंदी सेवी सम्मान योजना का आरंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत 12 पुरस्कार श्रेणियों के अंतर्गत निर्धारित क्षेत्रों में हिंदी के उन्नयन, विकास एवं प्रचार-प्रसार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 हिंदी सेवी विद्वानों को प्रति वर्ष सम्मानित किया जाता है।

हिंदी सेवी सम्मान योजना की अद्यतन पुरस्कार श्रेणियाँ निम्नलिखित हैं –

पुरस्कारक्षेत्रसंख्या
     
गंगाशरण सिंह पुरस्कारहिंदी प्रचार-प्रसार व हिंदी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए4
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार(i) हिंदी पत्रकारिता तथा (ii) जनसंचार के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2
आत्माराम पुरस्कार(i) विज्ञान तथा (ii) चिकित्‍सा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के  क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2
सुब्रह्मण्यम भारती पुरस्कार(i) सर्जनात्‍मक एवं (ii) आलोचनात्‍मक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2
महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कारहिंदी माध्‍यम से ज्ञान के विविध क्षेत्र, पर्यटन एवं पर्यावरण से संबंधित क्षेत्र में मौलिक अनुसंधान के लिए2
डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कारविदेशी विद्वान को विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य के लिए2
पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कारआप्रवासी भारतीय विद्वान को विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं लेखन में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2
सरदार वल्‍लभ भाई पटेल पुरस्‍कार(i) कृषि विज्ञान एवं (ii) राष्‍ट्रीय एकता के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय लेखन कार्य के लिए2
दीनदयाल उपाध्‍याय पुरस्‍कार(i) मानविकी के क्षेत्र में एवं (ii) कला, संस्‍कृति एवं विचार की भारतीय चिंतन परंपरा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2
स्‍वामी विवेकानंद पुरस्‍कारभारतविद्या (इंडोलॉजी) के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए2
पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्‍कार(i) शिक्षाशास्‍त्र एवं (ii) प्रबंधन में हिंदी माध्‍यम से उल्‍लेखनीय लेखन कार्य के लिए2
राजर्षि पुरुषोत्‍तम दास टंडन पुरस्‍कार(i) विधि एवं (ii) लोक प्रशासन के क्षेत्र में हिंदी भाषा में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए2

हिंदी सेवी सम्मान वर्ष 2020 के लिए नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित।

अंतिम तिथि – 21 मई 2021 वेबसाईट – https://khsindia.org/

Hindi Sevi Samman
hindi sevi samman

[सूचना एवं जानकारी केन्द्रीय हिन्दी संस्थान की वेबसाइट से ली गयी है]

सहयोग/ समर्थन

यदि आप विश्वहिंदीजन को पढ़ते हैं और यह मंच आपको उपयोगी लगता है और आप इसकी मदद करना चाहते हैं तो आप सहयोग राशि दे सकते हैं-

आप निम्नलिखित बैंक अकाउंट में सहयोग राशि दे सकते हैं-
account holder’s name- Kumar Gaurav Mishra
Bank name- Punjab National Bank
Accout type- saving account
Account no. 7277000400001574
IFSC code- PUNB0727700

हिंदी में सभी जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करने हेतु सबस्क्राइब करें-