लॉकडाउन के समय में सबसे अधिक चुनौती मिली है शिक्षा के क्षेत्र को, आज हमे भी एक कदम आगे आना होगा इस क्षेत्र में भी, हमें भी जाननी होगी महत्वत्ता ऑनलाइन एजुकेशन की और सीखने होंगे नए तौर तरीके और तैयार रहना होगा एक नए आधुनिक युग के लिए।
आज विश्व प्रगति कर रहा है तथा हम भी उसी मार्ग पर है लेकिन आज भी शिक्षा कुछ क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाई है और ऊपर से ऑनलाइन एजुकेशन को हर जगह पहुंचाना एक चुनौती है और हमे बेहतर प्लांनिंग के साथ इसे कर दिखाना है और इस मार्ग में आगे बढ़कर ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देना है
लेखक:
एस के मिश्रा
पता :
कल्याणपुर, कानपुर नगर
संपर्क:
962177662
Email: chemistrybrandsk@gmail.com