हिंदी के प्रमुख नाटक एवं नाटककर

    0
    83

    हिन्दी साहित्य – नाटक

    भारतेंदु युग

    नाटककार नाटक
    प्राणचंद चौहान रामायण महानाटक
    महाराज विश्वनाथ सिंह आनंद रघुनंदन
    गोपालचंद्र गिरिधर दास नहुष
    भारतेंदु हरिश्चंद्र विद्यासुंदर, रत्नावली, पाखण्ड विडंबन, धनंजय विजय, कर्पूर मंजरी, भारत-जननी, मुद्राराक्षस, दुर्लभ बंधु (उपर्युक्त सभी अनूदित); वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति, सत्यहरिश्चंद्र, श्रीचन्द्रावली, विषस्य विषमौषधम, भारत-दुर्दशा, नीलदेवी, अँधेरे नगरी, सती प्रताप, प्रेम योगिनी (मौलिक)
    शिवनंदन सहाय कृष्ण-सुदामा नाटक
    लाला श्रीनिवासदास संयोगिता स्वयंवर, प्रहाद-चरित्र, रणधीर प्रेममोहिनी, तप्त संवरण
    राधाचरण गोस्वामी अमरसिंह राठौर, बूढ़े मुँह मुँहासे (प्रहसन)
    किशोरीलाल गोस्वामी मयंक मंजरी, प्रणयिनी-परिणय
    प्रताप नारायण मिश्र भारत-दुर्दशा, कलिकौतुक रूपक, संगीत शाकुंतल, हठी हम्मीर
    बालकृष्ण भट्ट कलिराज की सभा, रेल का विकट खेल, दमयंती स्वयंवर, जैसा काम वैसा परिणाम (प्रहसन), नई रोशनी का विष, वेणुसंहार
    शीतला प्रसाद त्रिपाठी जानकीमंगल
    राधाकृष्ण दास महाराणा प्रताप, दुःखिनी बाला, पद्यावती, धर्मालाप
    देवकीनंदन त्रिपाठी भारत-हरण
    अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ प्रद्युम्न विजय व्यायोग, रुक्मिणी परिणय

    प्रसाद/प्रसादोत्तर नाटक

    नाटककार नाटक
    माखनलाल चतुर्वेदी कृष्णार्जुन युद्ध
    वृंदावनलाल वर्मा सेनापति ऊदल
    मिश्रबंधु नेत्रोन्मीलन
    जयशंकर प्रसाद करुणालय, सज्जन, कामना, विशाख, कल्याणी परिणय, अजातशत्रु, एक घूँट, प्रायश्चित, चंद्रगुप्त, जनमेजय का नागयज्ञ, स्कंदगुप्त, ध्रुवस्वामिनी
    हरिकृष्ण ‘प्रेमी’ स्वर्णविहान, रक्षाबंधन, साँपों की सृष्टि, पाताल विजय, शिवसाधना, स्वप्नभंग, विषपान, अमृत पुत्री, उद्धार, प्रतिशोध
    लक्ष्मीनारायण मिश्र अशोक, संन्यासी, आधी रात, मुक्ति का रहस्य, राक्षस का मंदिर, राजयोग, सिंदूर की होली, अपराजित, चक्रव्यूह
    रामनरेश त्रिपाठी सुभद्रा, जयंत
    प्रेमचंद कर्बला, संग्राम, प्रेम की बेदी
    चतुरसेन शास्त्री उत्सर्ग, अमर राठौर
    उदयशंकर भट्ट विक्रमादित्य, विश्वामित्र, दाहर अथवा सिंध पतन, शक-विजय, मत्स्यगंधा
    सुदर्शन अंजना, आनरेरी मजिस्ट्रेट, भाग्यचक्र
    पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ चुंबन, डिक्टेटर
    सुमित्रानंदन पंत ज्योत्स्ना, रजत शिखर, शिल्पी सौवर्ण
    मैथलीशरण गुप्त अनघ, तिलोत्तमा, चंद्रहास
    ‘अश्क’ जय-पराजय, छठा बेटा, कैद, उड़ान, अलग-अलग रास्ते, सूखी डाली, तौलिए, पर्दा उठाओ पर्दा गिराओ, कस्बे के डिस्को क्लब का उदघाटन, भँवर, अंधी गली, पैंतरे
    विष्णु प्रभाकर डॉक्टर, समाधि, टूटते परिवेश, अब और नहीं, लिपस्टिक की मुस्कान, नवप्रभात, रक्तचंदन, युगे युगे क्रांति
    जगदीशचंद्र माथुर कोणार्क, शारदीया, पहला राजा, दशरथ नंदन
    धर्मवीर भारती अंधा युग
    ‘अज्ञेय’ उत्तरप्रियदर्शी
    डॉ० लक्ष्मीनारायण लाल अंधा कुआँ, मादा कैक्टस, रातरानी, तीन आँखों वाली मछली, सुंदर रस, सूखा सरोवर, रक्तकमल, कलंकी, सूर्यमुखी, पंचपुरुष, मिस्टर अभिमन्यु, करफ्यू, सुगन पंछी, दर्पन, गंगामाटी, राक्षस का मंदिर
    मोहन राकेश आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस, आधे-अधूरे, पैरों तले की जमीन (अधूरा)
    सेठ गोविंददास स्नेह या स्वर्ग, कर्तव्य
    गिरिजा कुमार माथुर कल्पांतर
    सिद्धनाथ सृष्टि की साँझ, लौह देवता, संघर्ष, विकलांगों का देश, बादलों का शाप
    दुष्यंत कुमार एक कण्ठ विषपायी
    मन्नू भण्डारी बिना दीवारों के घर, रजनी दर्पण
    नरेश मेहता सुबह के घंटे, खंडित यात्राएँ, उलझन
    शिवप्रसाद सिंह घाटियाँ गूँजती है।
    ज्ञानदेव अग्निहोत्री नेफा की एक शाम, शुतुरमुर्ग
    विपिन कुमार अग्रवाल तीन अपाहिज, खोए हुए आदमी की खोज
    सुरेंद्र वर्मा द्रौपदी, आठवाँ सर्ग, सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक, सेतुबंध, छोटे सैयद बड़े सैयद, शकुन्तला की अँगूठी
    गिरीश कर्नाड तुगलक, नागमंडल, रक्त-कल्याण
    सर्वेश्वरदयाल सक्सेना बकरी, लड़ाई, कल भात आएगा
    मुद्राराक्षस मरजीवा, तेंदुआ, तिलचट्टा
    भीष्म साहनी कबीर खड़ा बजार में, हानूश, माधवी
    हबीब तनवीर चरणदास चोर, मिट्टी की गाड़ी, आगरा बाजार
    शंकर शेष एक और द्रोणाचार्य, फंदी, बंधन अपने-अपने, कोमल गांधार
    गिरिराज किशोर नरमेध, प्रजा ही रहने दो
    मणि मधुकर रसगंधर्व, खेला पोलमपुर
    निर्मल वर्मा तीन एकांत, वीक एण्ड, धूप का एक टुकड़ा, डेढ़ इंच ऊपर
    गोविंद चातक काला मुँह, अपने-अपने खूँटे
    विजय तेंदुलकर घासीराम कोतवाल, हल्ला बोल
    स्वदेश दीपक नाटक बाल भगवान, कोर्ट मार्शल, जलता हुआ रथ, सबसे उदास कविता, काल कोठरी