प्रेस-विज्ञप्ति
ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में दिनांक 24/02/2021 को एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है, जिसका विषय है-"रेणु साहित्य का समकालीन संदर्भ"। इस संगोष्ठी में स्मारिका का प्रकाशन होना है, इस निमित्त विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों से शोध-आलेख (अधिकतम 3000 शब्दों में) तथा शोध-सार (अधिकतम 300 शब्दों में) आमंत्रित किए जाते हैं। आलेख समर्पित करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 निर्धारित है। आलेख क्रुतिदेव-10 फाॅन्ट में टंकित होना चाहिए। आलेख ईमेल नंबर- rajendra13011960@gmail.com पर प्रेषित कर हार्ड काॅपी विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग मे समर्पित करना अनिवार्य है। साथ ही ज्ञात हो कि संगोष्ठी में प्रतिभागिता हेतु विद्यार्थी के लिए- 200, शोधार्थी के लिए 500 तथा शिक्षक के लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित है, जिसका नगद भुगतान विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग में करना होगा।
डाॅ. विजय कुमार
प्रभारी विभागाध्यक्ष
विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग
लनामिवि, दरभंगा।





![आमंत्रण – तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार [विषय:- “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संत साहित्य की प्रासंगिकता”]](https://i0.wp.com/www.vishwahindijan.in/wp-content/uploads/2020/04/vt-img-35-min.jpg?resize=218%2C150&ssl=1)



