विश्वहिंदीजन हिन्दी भाषा एवं साहित्य के विकास एवं प्रचार-प्रसार हेतु स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय संस्था एवं ई-संग्रहालय है। देश-विदेश के कई हिन्दी सेवी मिलकर विश्वहिंदीजन के माध्यम से इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। विगत 7 वर्षों में विश्वहिंदीजन द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रारम्भ किए गए, जिसमें साहित्यकार कोश, डिजिटल पारिभाषिक शब्दावली, रचना कोश, हिन्दी शोध कोश इत्यादि प्रमुख है। इस कड़ी में अब आप विश्वहिंदीजन की सदस्यता प्राप्त करके हमारे अभियान का हिस्सा बन सकते हैं और संकलन कार्यों से जुड़ सकते हैं। सदस्य बनने के पश्चात आपको विभिन्न कार्यों से जोड़ा जाएगा आपके द्वारा संकलित की हुई सामग्री के साथ आपका नाम एवं परिचय सम्मिलित होगा. हिंदी भाषा के विकास में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है. आप वार्षिक अथवा आजीवन सदस्यता में से किसी एक चयन कर सकते सकते हैं।
सदस्यता शुल्क
वार्षिक सदस्यता- 1000 रूपए मात्र
पंचवर्षीय सदस्यता- 5000 रूपए मात्र
आजीवन सदस्यता- 10000 रूपए मात्र
शुल्क जमा करने की प्रक्रिया
सदस्यता शुल्क आप हमें 8805408656 पर गूगल पे, फोन पे के माध्यम से भेज सकते हैं। अथवा
निम्नलिखित बैंक अकाउंट में राशि जमा कर सकते हैं-
account holder’s name- Kumar Gaurav Mishra
Bank name- Punjab National Bank
Accout type- saving account
Account no. 7277000400001574
IFSC code- PUNB0727700
शुल्क जमा करने के पश्चात vishewahindijan@gmail.com पर अपना परिचय मेल करें।
विश्वहिंदीजन से देश-विदेश के कई हिंदी सेवी जुड़े हैं और निरंतर संस्था के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। आप भी सदस्यता लेकर विश्वहिंदीजन के कार्यों से जुड़ें।
धन्यवाद।