ईबुक प्रकाशन ISBN नंबर के साथ (बिना किसी लागत के)
अगर कोई मित्र लेखक/रचनाकार बिना किसी लागत के ईबुक प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो अपनी पाण्डुलिपि वर्ड फाइल में sonylalit@gmail.com पर भेजें। ईबुक गूगल बुक, गूगल प्ले स्टोर और अमेज़न पर प्रकाशित की जाएगी। पाण्डुलिपि भेजने से पूर्व निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान दें:
महत्वपूर्ण एवं ध्यान देने योग्य बिंदु:
1. पाण्डुलिपि वर्ड फाइल में भेजें
2. फॉण्ट मंगल होना चाहिए
3. पाण्डुलिपि के साथ फोटो और परिचय भी अवश्य भेजें
4. भेजने से पूर्व अशुद्धि अवश्य जाँच लें
5. ईमेल में इसकी उद्घोषणा करें कि उनकी रचना मौलिक है और किसी भी तरह के कॉपीराइट विवाद के लिए वे जिम्मेवार होंगे, किन्तु यदि उनकी पुस्तक प्रकाशित है तो
प्रकाशक से इसके ईबुक प्रकाशन की लिखित अनुमति ले लीजिए और साथ ही यह उद्घोषणा भी अपने ईमेल में कीजिए:
मैं _________________(अपना पूरा नाम) अपनी पुस्तक ________________ (पुस्तक का शीर्षक) के ईबुक प्रकाशन का अधिकार वर्जिन साहित्यपीठ को दे रहा हूँ/मैंने इस संदर्भ में प्रकाशक की अनुमति ले ली है, अतः किसी भी प्रकार के कॉपीराइट-विवाद की स्थिति में मैं पूर्णतः जिम्मेवार रहूँगा
6. रॉयल्टी 70% प्रदान की जाएगी
आप सभी से एक अनुरोध और है। वर्जिन स्टूडियो चैनल को सब्सक्राइब अबश्य करें। ताकि रचनाकारों को रॉयल्टी मिल सके। नए नियम के तहत अब 1000 सब्सक्राइबर होने पर ही चैनल को advertisement मिलेंगे। लिंक नीचे दिया जा रहा हैं।
नवरत्न (कविताएँ + लघुकथाएँ): https://www.youtube.com/playlist?list=PLCggNcl9q2JANJQKkaG2IBOcyP5RXt7Th
धन्यवाद
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
ललित कुमार मिश्र
9868429241
वर्जिन साहित्यपीठ
(वर्जिन स्टूडियो का अभिन्न अंग)