‘अवगत’ अवार्ड 2021
अनुक्रम
अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति, उज्जैन, मप्र., भारत
दिनांक – 14 सितंबर 2021
स्थान – उज्जैन, मप्र.
पंजीयन प्रारूप
लिंक- https://docs.google.com/forms/d/1dbYOILxBHMzC6cwQAZC5u3GWpEOMwhpXAPRVgNTzRiQ/edit
महोदय/महोदया,
प्रसन्नता का विषय है कि अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति (पंजी.) द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्री संगोष्ठियों, विभिन्न समारोहों, कवि सम्मेलनों, पुरस्कार वितरण समारोह, अक्षरवार्ता अवार्ड समारोह की अगली श्रृंखला में 14 सिंतंबर 2021 को अकादमिक/शोध/साहित्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘‘अवगत‘‘ अवार्ड 2021 का आयोजन किया जा रहा है।
यह अवार्ड ‘‘अवगत‘‘ अवार्ड 2021 के नाम से देय होगा।
इस अवार्ड हेतु प्रतिभागीता के लिए कुछ सामान्य नियम इस प्रकार हैं।
अकादमिक/शोध/साहित्य के क्षेत्र में यदि आपने कार्य किया है, अर्थात उक्त संदर्भित क्षेत्र में आपके कोई भी प्रकाशन हुए हैं, तब आप इस ‘‘अवगत‘‘ अवार्ड 2021 हेतु पंजीयन कर सकते हैं।
पंजीयन हेतु निर्धारित प्रारूप में फार्म भरकर ईमेल के माध्यम से अपने बायोडाटा के साथ भेजना होगा, जिसमें आपके कार्य का उल्लेख हो। अथवा यहाँ संलग्न पंजीयन प्रारूप भरकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपको ईमेल से पंजीयन शुल्क जमा करने हेतु लिंक प्राप्त होगी।
पंजीयन शुल्क – 2000/-
‘‘अवगत‘‘ अवार्ड 2021 हेतु गठित समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर आपका चयन किया जावेगा।
चयन के पश्चात निर्धारित पंयीयन शुल्क जमा करना होगा, जिसकी लिंक ईमेल के माध्यम से प्रेषित की जावेगी।
14 सितंबर 2021 को उज्जैन, मप्र. में एक भव्य समारोह में यह अवार्ड दिये जावेंगे, जिसके अंतर्गत प्रमाणपत्र, रिकगनीशन लेटर, शील्ड/मोमेंटो, मेडल, बेज, आदि दिया जावेगा।
चयन का अंतिम अधिकार आयोजन समिति का होगा एवं परिस्थिति अनुरूप अवार्ड समारोह की दिनांक में परिवर्तन किया जा सकता है।
विवरण भेजने हेतु ई मेल -seminar45march@gmail.com
संपर्क
डाॅ. मोहन बैरागी
संपादक- अक्षरवार्ता अंतराष्ट्रीय शोध पत्रिका
व अध्यक्ष, ‘‘अवगत‘‘ अवार्ड 2021 आयोजन समिति, उज्जैन, मप्र.
मोबाईल- 8989547427
आयोजन समिति-
डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा
कुलानुशासक- विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन
डॉ. जगदीश शर्मा, उज्जैन
डॉ. राजश्री शर्मा, उज्जैन
डॉ. मोहसिन खान, महाराष्ट्र
डॉ. अवनिश अस्थाना, उप्र
डॉ. बी. एल. मालवीय, मप्र.
डॉ. ख्याति पुरोहित, गुजरात
डॉ. किरण खन्ना, पंजाब
डॉ. रुपाली सारये, मप्र.
डॉ. श्वेता पंड्या,मप्र.
डॉ. राम सोराष्ट्रीय,मप्र.
डॉ. पराक्रम सिंह,दिल्ली
डॉ. अलका चौहान, मप्र.
डॉ. रेखा कौशल,मप्र.
डॉ. राकेश परमार,मप्र.