35-40 चेहरे और शरीर की सर्जरी। 20-30 लाख और इससे भी ज्यादा का खर्च। बावजूद उसके आप पहले जैसा चेहरा या शरीर ना पा सकें तो क्या गुजरेगी आप पर। इसी कहानी को कहती है यह डॉक्यूमेंट्री- 'ब्यूटी ऑफ़ लाइफ़'।
वर्ना 2017 में आई पाकिस्तानी सोशल-ड्रामा फिल्म है। शोएब मंसूर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित उनके शोमन प्रोडक्शंस के तहत इस फ़िल्म में माहिरा ख़ान और नवोदित कलाकार हारून शाहिद, ज़र्रार ख़ान और नायमल खरवार हैं।