No menu items!
30.1 C
Delhi

जयशंकर प्रसाद

जयशंकर प्रसाद: परिचय, रचनाएँ, लेख, शोध कार्य, वृत्तचित्र, वीडियो/ऑडियो सामग्री #

परिचय #

200px Jaishankar Prasad new
30 जनवरी 1889- 15 नवंबर 1937

जयशंकर प्रसाद (30 जनवरी 1889- 15 नवंबर 1937), हिन्दी कवि, नाटककार, कहानीकार, उपन्यासकार तथा निबन्ध-लेखक थे। वे हिन्दी के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। उन्होंने हिन्दी काव्य में एक तरह से छायावाद की स्थापना की जिसके द्वारा खड़ीबोली के काव्य में न केवल कमनीय माधुर्य की रससिद्ध धारा प्रवाहित हुई, बल्कि जीवन के सूक्ष्म एवं व्यापक आयामों के चित्रण की शक्ति भी संचित हुई और कामायनी तक पहुँचकर वह काव्य प्रेरक शक्तिकाव्य के रूप में भी प्रतिष्ठित हो गया। बाद के, प्रगतिशील एवं नयी कविता दोनों धाराओं के, प्रमुख आलोचकों ने उसकी इस शक्तिमत्ता को स्वीकृति दी। इसका एक अतिरिक्त प्रभाव यह भी हुआ कि ‘खड़ीबोली’ हिन्दी काव्य की निर्विवाद सिद्ध भाषा बन गयी।

आधुनिक हिन्दी साहित्य के इतिहास में इनके कृतित्व का गौरव अक्षुण्ण है। वे एक युगप्रवर्तक लेखक थे जिन्होंने एक ही साथ कविता, नाटक, कहानी और उपन्यास के क्षेत्र में हिन्दी को गौरवान्वित होने योग्य कृतियाँ दीं। कवि के रूप में वे निराला, पन्त, महादेवी के साथ छायावाद के प्रमुख स्तम्भ के रूप में प्रतिष्ठित हुए हैं; नाटक लेखन में भारतेन्दु के बाद वे एक अलग धारा बहाने वाले युगप्रवर्तक नाटककार रहे जिनके नाटक आज भी पाठक न केवल चाव से पढ़ते हैं, बल्कि उनकी अर्थगर्भिता तथा रंगमंचीय प्रासंगिकता भी दिनानुदिन बढ़ती ही गयी है। इस दृष्टि से उनकी महत्ता पहचानने एवं स्थापित करने में वीरेन्द्र नारायण, शांता गाँधी, सत्येन्द्र तनेजा एवं अब कई दृष्टियों से सबसे बढ़कर महेश आनन्द का प्रशंसनीय ऐतिहासिक योगदान रहा है। इसके अलावा कहानी और उपन्यास के क्षेत्र में भी उन्होंने कई यादगार कृतियाँ दीं। भारतीय दृष्टि तथा हिन्दी के विन्यास के अनुरूप गम्भीर निबन्ध-लेखक के रूप में वे प्रसिद्ध रहे हैं। उन्होंने अपनी विविध रचनाओं के माध्यम से मानवीय करुणा और भारतीय मनीषा के अनेकानेक गौरवपूर्ण पक्षों का उद्घाटन कलात्मक रूप में किया है। (स्रोत- विकिपीडिया)

जयशंकर प्रसाद का रचना संसार #

काव्य #

  1. प्रेम-पथिक
  2. करुणालय (काव्य–नाटक)
  3. महाराणा का महत्त्व
  4. चित्राधार
  5. कानन कुसुम
  6. झरना
  7. आँसू
  8. लहर
  9. कामायनी

कहानी-संग्रह एवं उपन्यास #

  1. छाया
  2. प्रतिध्वनि
  3. आकाशदीप
  4. आँधी
  5. इन्द्रजाल

उपन्यास #

  1. कंकाल
  2. तितली
  3. इरावती

नाटक-एकांकी एवं निबन्ध #

  1. उर्वशी (चम्पू)
  2. सज्जन
  3. कल्याणी परिणय
  4. प्रायश्चित्त
  5. राज्यश्री
  6. विशाख
  7. अजातशत्रु
  8. जनमेजय का नाग-यज्ञ
  9. कामना
  10. स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य
  11. एक घूँट
  12. चन्द्रगुप्त
  13. ध्रुवस्वामिनी
  14. अग्निमित्र (अपूर्ण)
  15. काव्य और कला तथा अन्य निबंध

संकलन #

  1. जयशंकर प्रसाद ग्रन्थावली (चार खण्डों में) [संपादन एवं भूमिका- डॉ॰ सत्यप्रकाश मिश्र; लोकभारती प्रकाशन, प्रयागराज से प्रकाशित।
  2. जयशंकर प्रसाद ग्रन्थावली (सात खण्डों में) – २०१४ ई॰ (सं॰ ओमप्रकाश सिंह; प्रकाशन संस्थान, नयी दिल्ली से प्रकाशित।
  3. जयशंकर प्रसाद की श्रेष्ठ कहानियाँ

जयशंकर प्रसाद की रचनाओं पर आधारित आलोचनात्मक पुस्तकें #

  1. जयशंकर प्रसाद, नंददुलारे वाजपेयी
  2. कथाकार जयशंकर प्रसाद, हरस्वरूप माथुर
  3. जयशंकर प्रसाद चिंतन और कला: डॉ. इन्द्रनाथ मदान
  4. जयशंकर प्रसाद: महानता के आयाम- प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय, राजकमल प्रकाशन
  5. युग प्रवर्तक जयशंकर प्रसाद: रामविलास शर्मा
  6. अंतरंग संस्मरणों में जयशंकर ‘प्रसाद’, सं॰-पुरुषोत्तमदास मोदी, विश्वविद्यालय प्रकाशन, वाराणसी; संस्करण-2001ई॰,
  7. डॉ॰ प्रेमशंकर, प्रसाद का काव्य, राधाकृष्ण प्रकाशन, नयी दिल्ली, संस्करण-1998
  8. प्रसाद का सम्पूर्ण काव्य, संपादन एवं भूमिका- डॉ॰ सत्यप्रकाश मिश्र, लोकभारती प्रकाशन, इलाहाबाद, तृतीय संस्करण-२००८
  9. डॉ॰ प्रेमशंकर, प्रसाद का काव्य, राधाकृष्ण प्रकाशन, नयी दिल्ली, संस्करण-1998
  10. नागरीप्रचारिणी पत्रिका, ‘जयशंकर प्रसाद विशेषांक’, वर्ष-९२-९४, संवत्-२०४४-४६ सं॰ शिवनंदनलाल दर
  11. जयशंकर प्रसाद (विनिबंध), रमेशचन्द्र शाह, साहित्य अकादेमी, नयी दिल्ली, पुनर्मुद्रित संस्करण-२०१५
  12. प्रसाद का सम्पूर्ण काव्य, संपादन एवं भूमिका- डॉ॰ सत्यप्रकाश मिश्र, लोकभारती प्रकाशन, इलाहाबाद, तृतीय संस्करण-२००८
  13. प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ एवं निबन्ध, संपादन एवं भूमिका- डॉ॰ सत्यप्रकाश मिश्र, लोकभारती प्रकाशन, इलाहाबाद, संस्करण-२००९
  14. प्रसाद के सम्पूर्ण नाटक एवं एकांकी, संपादन एवं भूमिका- डॉ॰ सत्यप्रकाश मिश्र, लोकभारती प्रकाशन, इलाहाबाद, तृतीय संस्करण-२००८
  15. नाटककार जयशंकर प्रसाद, संपादक- सत्येन्द्र कुमार तनेजा, राधाकृष्ण प्रकाशन, नयी दिल्ली, संस्करण-2004
  16. महेश आनंद, जयशंकर प्रसाद : रंगदृष्टि, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली, वितरक- राजकमल प्रकाशन, नयी दिल्ली, द्वितीय संस्करण-2010,
  17. जयशंकर प्रसाद ग्रन्थावली, संपादक- ओमप्रकाश सिंह, प्रकाशन संस्थान, नयी दिल्ली, प्रथम संस्करण-२०१४

जयशंकर प्रसाद की रचनाओं पर आधारित शोध कार्य #

शोध विषयशोधार्थीशोध निदेशक
प्रेमचन्द और जयशंकर प्रसाद की कहानियों के संवाद तत्व का विश्लेषनात्मक अनुशीलनवरघीस, लवली (देवकी न ग)
जयशंकर प्रसाद के नाटको के ऐतिहासिक पात्र – मौलिक उद्भावनाऍडेविड, रंजनNampoothiri, T P Vijayan
 जयशंकर प्रसाद के कथा साहित्य में सामाजिक संस्कारों का अध्ययनपाण्डेय, तिवारी रूपारामेश्वर मिश्रा
जयशंकर प्रसाद के कथा-साहित्य का समाज्शाश्तिया अध्ययनसिंह, केदारनाथ सिंह, केदारनाथ
जयशंकर प्रसाद की कहानियों के ऐतिहासिक पात्र: मौलिक उद्भावनायेंNampoothiri, N V SreenivasanNampoothiri, T P Vijayan
जयशंकर प्रसाद की इतिहास दृष्टिबेदार, नवनीत सहायपुरुषोत्तम अग्रवाल
जयशंकर प्रसाद की स्त्री दृष्टि नाटकों के विशेष संदर्व मेंसोमा फ़ानीमंजू सिंह रानी
जयशंकर प्रसाद के साहित्य में एतिहासिक चेतनाश्रीदेवी, पी वी डीसुवास कुमार
प्रसाद के नाटकों में सामाजिक और राष्ट्रीय चेतनाबह , मेर्री माइकलसावत्री चंद्र शोभा
छायावादी काव्य का परिप्रेक्ष्य और प्रसाद की नारी विषयक अवधारणाइन्दुहितेन्द्र कुमार मिश्रा
 प्रसाद काव्य में अर्थ गौरववंदना पाण्डेयमनमोहन शुक्ला
प्रसाद काव्य में रहस्यवाद का समग्रशास्त्रप्रकाश, देवनामवर सिंह

जयशंकर प्रसाद की रचनाओं पर आधारित लेख एवं शोध आलेख #

आलेख विषयलेखक
जयशंकर प्रसाद के समग्र साहित्यराजीव आनंद
जयशंकर प्रसाद : आधुनिकता और दृष्टि निर्माण का ऐतिहासिक स्रोतअभिजीत सिंह
जयशंकर प्रसाद की जीवनीसत्यदेव त्रिपाठी
जयशंकर प्रसाद की लघुकथाएँरामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
परंपरागत प्रसाद का क्रांतिकारी भाष्यदिनेश कुमार
‘कामायनी’ काव्य में चेतना के विकास का अध्ययनडॉ. अमिय कुमार साहु
राष्‍ट्रभक्ति के प्रणेता साहित्‍यकारतुलसी देवी तिवारी
प्रसाद की दार्शनिक चेतना एवं विविध प्रभावडॉ. वंदना तिवारी
प्रसाद और छायावाद – साधारण में छिपे असाधारण की खोजविनोद शाही
‘प्रसाद’ की राष्ट्रीय चेतना का स्वरूपमनोज कुमार

जयशंकर प्रसाद पर आधारित वृत्तचित्र एवं वीडियो व्याख्यान #

विषयस्रोत
जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचयवर्ल्ड डॉक्यूमेंटरी
जयशंकर प्रसाददूरदर्शन
महाकवि जयशंकर प्रसादडॉ. कुमार विश्वास
कामयानी जयशंकर प्रसाद की कालजयी रचनाप्रसार भारती
प्रसाद की चर्चित कहानियाँदूरदर्शन
कामायनीरूपवानी, बनारस
ध्रुवस्वामिनी: रेडियो नाटकआकाशवाणी
जयशंकर प्रसाद: जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्वसीईसी
जयशंकर प्रसाद युगीन हिंदी नाटक  सीईसी
छायावाद और जयशंकर प्रसादविद्या मित्र

जयशंकार प्रसाद पर संगोष्ठी: स्रोत- साहित्य अकादमी, ऑडियो केसेट #

जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग एकऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग दोऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग तीनऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग चारऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग पाँचऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग छःऑडियो सुनें
जयशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग सातऑडियो सुनें
यशंकर प्रसाद पर संगोष्ठी: भाग आठऑडियो सुनें

जयशंकार प्रसाद: चित्र, पत्र हस्ताक्षर #

jaishankar prasad rare images
चित्र स्रोत: जयशंकर प्रसाद फाउंडेशन

(संकलन में अन्य सामग्री भी शामिल है, जिसे शीघ्र ही जोड़ा जाएगा)

Powered by BetterDocs