16681486 926098154160371 631208106731712496 n

इस्माइल चूनारा द्वारा लिखित अंग्रेज़ी नाटक “A Broken Chair” का “एक टूटी हुई कुर्सी” के नाम से अनुवाद उमा झुनझुनवाला जी ने 2010 में किया था. सबसे पहले ये नाटक साहित्य अकादेमी,दिल्ली द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ के अक्टूबर 2010 के अंक में प्रकाशित हुआ l उसके बाद सर्वप्रथम लखनऊ के जोश थिएटर ग्रुप के बिमल कृष्ण ने, फिर आनंद प्रहलाद ने और तत्पश्चात भोपाल से अंश पायन सिन्हा ने जावेद जैदी के निर्देशन में इसे मंचित किया l 2014 में हिंदी अनुवाद से कन्नड़ में अनुदित हुआ और खेला भी गया तथा किताबी रूप में भी प्रकाशित हुआ l उसके बाद 2016 में सुदर्शन जी ने ऑथर्सप्रेस प्रकाशन से इसे प्रकाशित किया l  मुस्ताक काक जी ने भी इसे जुलाई 2016 में मंचित किया l
इस नाटक के आगामी मंचन 25 मार्च को आनंद प्रहलाद कुमार के निर्देशन में कलकत्ता में सोहन नाट्य उत्सव में और 27 मार्च को स्वरम उपाध्यायके निर्देशन में रांची में चौथा छोटा नागपुर नाट्य उत्सव में होना है