Screenshot2B252832529

अगस्त 2015 में प्रारंभ विश्वहिंदीजन (अंतरराष्ट्रीय हिंदी संस्था), जनकृति का एक उपक्रम है. इस उपक्रम में हिंदी भाषा सामग्री का ई संग्राहलय तैयार किया जा रहा है, जिसमें हिंदी भाषा में लिखित सामग्री का संकलन, हिंदी संस्थानों, हिंदी साहित्य, हिंदी पत्र-पत्रिकाओं, प्रकाशकों, वेबसाईट, ब्लॉग, शोध, इत्यादि का संकलन सम्मिलित है. विश्वहिंदीजन द्वारा हिंदी भाषा लेखन का निशुल्क प्रचार-प्रसार किया जाता है साथ ही नियमित रूप से हिंदी पत्रिकाओं, हिंदी में प्रकाशित-अप्रकाशित पुस्तकों की जानकारी, हिंदी में हो रहे नवीन कार्यों की जानकारी दी जाती है. इसके अतिरिक्त हिंदी कोश इत्यादि को भी इससे जोड़ा गया है. इनके अतिरिक्त भी कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. 
यदि आप हमारे इन कार्यों से जुड़ना चाहते हैं तो आपका हार्दिक स्वागत है. आपके द्वारा दिए गए संकलन सहयोग को आपके नाम समेत वेबसाईट पर प्रकाशित किया जाएगा. सदस्यता एवं अन्य जानकारी विश्वहिंदीजन की वेबसाईट पर मोजूद है