VISHWAHINDIJAN2Bcertificate page 001

#विश्वहिंदीजन_की_सदस्यता_प्राप्त_करने_हेतु
विश्वहिंदी जन आप सभी के द्वारा संचालित हिंदी भाषा के विकास में कार्यरत जनकृति का उपक्रम है. विश्वहिंदीजन के द्वारा हिंदी भाषा के विकास में विभिन्न तरह के कार्य किए जा रहे हैं. यह हिंदी भाषा सामग्री का ई संग्रहालय है, जहाँ विविध संकलन कार्यों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों का नियमित प्रचार-प्रसार किया जाता है. वर्तमान में विश्वहिंदीजन से देश-विदेश के लाखों पाठक जुड़े हैं. विश्वहिंदीजन की सदस्यता प्राप्त कर आप विभिन्न कार्यों से जुड़ सकते हैं. विश्वहिंदीजनके सभी सदस्य आजीवन सदस्य होंगे इसलिए यह राशि एक ही बार सदस्यों से ली जायेगी. सदस्य बनने के पश्चात आपको विभिन्न कार्यों से जोड़ा जाएगा आपके द्वारा संकलित की हुई सामग्री के साथ आपका नाम एवं परिचय सम्मिलित होगा. हिंदी भाषा के विकास में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है. विश्वहिंदीजन की सदस्यता हेतु आंशिक सदस्यता शुल्क रखा गया है-
यह सदस्यता एवं सहयोग राशि विश्वहिंदीजन के विभिन्न कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु रखी गई है. आपका यह सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है)
सदस्यता शुल्क-
सामान्य शुल्क- 1000 रूपए मात्र
शोधार्थी- 500 रूपए मात्र
छात्र- 100 रूपए मात्र
इसके अतिरिक्त आप विश्वहिंदीजन के विभिन्न कार्यों हेतु सहयोग करना चाहते तो भी आपका स्वागत है. आप अपनी राशि नीचे दिए खाते में डाल सकते हैं अथवा दिए गए पते पर चेक के द्वारा भी भेज सकते हैं-
सदस्यता शुल्क नीचे दिए बैंक खाते में सदस्यता राशि जमा कर सकते हैं-
NAME- KUMAR GAURAV MISHRA
ACC. NO.- 972110110002623
BANK- BANK OF INDIA
BRANCH- HINDI VISHVAVIDYALAYA, WARDHA
IFSC CODE- BKID0009721
BRANCH CODE- 009721
चेक आप इस पते पर भेज सकते हैं
कुमार गौरव मिश्रा, कमरा संख्या- 29, गोरख पाण्डेय होस्टल, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा 442005, महाराष्ट्र, भारत
(नोट: राशि भेजने के पश्चात बैंक जमा पर्ची मेल अथवा नीचे दिए नंबर पर व्हट्सअप करें एवं अपना परिचय हमें मेल करें इसके पश्चात आपको सदस्यता पत्र मेल किया जाएगा)
अधिक जानकरी के लिए संपर्क करें
कुमार गौरव मिश्रा
संस्थापक एवं अध्यक्ष
विश्वहिंदीजन एवं जनकृति
8805408656
ईमेल- kumar.mishra00@gmail.com