-1-
तय दिवस पर आते हो, तय दिन ही प्रस्थान
जन्म मृत्यु जिसको पता, सचमुच है बलवान
-2-
प्रथम जनवरी भोर को , धर कर नूतन रूप
आते हो नववर्ष तुम, स्वागत मध्य अनूप।
-3-
मेरे दाता समय के , विनती यह कर जोड़
लाना पल आनंद के, दुख के देना छोड़
-4-
दिन दिन को तुम बाँध कर, गठना ऐसा साल
हर क्षण जिसमें हो भरी, कलरव सी लय ताल
-5-
उन घडियों में न जन्में , इस जग में संतान
जिनके नक्षत्र योग से , बने लोग हैवान !
-6-
नये वर्ष बहते रहें, नेक भाव सुविचार
प्रेम सुधा सद्भाव की , मधुर मधुर रसधार
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बडौदा ,मोबा. 9427345810
(पूर्व प्रकाशित – सर्वाधिकार सुरक्षित )
तय दिवस पर आते हो, तय दिन ही प्रस्थान
जन्म मृत्यु जिसको पता, सचमुच है बलवान
-2-
प्रथम जनवरी भोर को , धर कर नूतन रूप
आते हो नववर्ष तुम, स्वागत मध्य अनूप।
-3-
मेरे दाता समय के , विनती यह कर जोड़
लाना पल आनंद के, दुख के देना छोड़
-4-
दिन दिन को तुम बाँध कर, गठना ऐसा साल
हर क्षण जिसमें हो भरी, कलरव सी लय ताल
-5-
उन घडियों में न जन्में , इस जग में संतान
जिनके नक्षत्र योग से , बने लोग हैवान !
-6-
नये वर्ष बहते रहें, नेक भाव सुविचार
प्रेम सुधा सद्भाव की , मधुर मधुर रसधार
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बडौदा ,मोबा. 9427345810
(पूर्व प्रकाशित – सर्वाधिकार सुरक्षित )