अंकित अक्षित संस्कार हो
मातॄ भू नमन जयकार हों
खुले ज्ञान के सब द्वार हों
निज भाषा से पर प्यार हो
अलंकृत करे हर अंजुमन
श्रद्धा से हिन्दी को नमन
-1-
अंतरस्थ भाव करे प्रकट
अभिव्यक्ति अंतस के निकट
संभव उसी भाषा में बस
मिट्टी की जिसमें गंध रस
इसी सत्य का हो आचमन
हिन्दी को श्रद्धा से नमन
-2-
जिस भाषा में अंतरंग से
सुखदुख सदा छंटे बंटे
निरंतर जिसे भाषित किए
बालपन से बुढापा कटे
उस भाषा का ना हो दमन
हिन्दी को श्रद्धा से नमन
-3-
जो सशक्त करती देश को
और ध्वस्त करती द्वेष को
नष्टप्राय कर दे पीर को
अपनाए सबके क्लेश को
कष्टों को बाँट करे शमन
हिन्दी को श्रद्धा से नमन
-4-
भाषा विदेशी झेली है
यह विचित्र सी पहेली है
संस्कृत जनित सब भाषाएं
बहने हैं चिर सहेली हैं
पूरित हो निज भाषा वरण
हिन्दी को श्रद्धा से नमन
-ओंमप्रकाश नौटियाल
(पूर्व प्रकाशित-सर्वाधिकार सुरक्षित_
बडौदा, मो: 9427345810
-ओंम प्रकाश नौटियाल