अधिगम पत्रिका

परिचय

‘अधिगम’ पत्रिका उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षण संस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा शुरू की गई एक शोध पत्रिका है, जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी अनेक शोध उपयोगी जानकारी का प्रकाशन किया जाता है। यह शोध पत्रिका अधिगम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। यह पत्रिका उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में निःशुल्क वाटी जाती है। इस पत्रिका में प्रकाशित की गई सामग्री वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी होती है और विद्यार्थियों के लिए नई वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायता करती है। इस पत्रिक के माध्यम से विद्यार्थी अपनी अनेक शैक्षिणिक समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं।

65ecc76219a8dfe9e92698cd6f262464
adhigam patrika

अधिगम पत्रिका के संपादक

अधिगम पत्रिका के संपादक का नाम डॉ. आशुतोष दूबे है।

अधिगम पत्रिका की वेबसाइट

अधिगम पत्रिका के अंक को आप उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षण संस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

यूजीसी केयर सूची में क्या अधिगम शामिल है ?

जी, हाँ अधिगम पत्रिका यूजीसी केयर सूची में शामिल है।