16976526 1736310843345644 1543641656 n
16807649 1438920169491471 8005585541230685183 n
Symposium 17 02 2017 page 001

Symposium 17 02 2017 page 002

Symposium 17 02 2017 page 003

चार दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद (5-8 मार्च 2017)

स्त्री अध्ययन विभाग (म.गां.हि.वि, वर्धा, महाराष्ट्र) द्वारा 5 से 8 मार्च 2017 तक चार दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्त्री विमर्श से जुड़े पोस्टरों को निर्मित करने हेतु कार्यशाला, पोस्टर प्रदर्शनी, स्त्री मुद्दों पर आधारित फ़िल्म का प्रदर्शन, उनके निर्देशकों से विद्यार्थियों का संवाद, कला के क्षेत में कार्यरत अनिभिनेता एवं अभिनेत्रियों से संवाद, एकल प्रदर्शन तथा स्त्री विषयक अन्य अभिव्यक्तियों का आयोजन किया जाएगा. 
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले वक्ता- प्रो. लता सिंह, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री निलेश रघुवंशी, श्री हरिओम राजौरिया, श्री गोपाल शून्य, श्री मृत्युंजय प्रभाकर, सुश्री वेदा राकेश, सुश्री प्राणहिता सेन, इशिता उपाध्याय, सोहिनी घोष, प्रो. सूर्यबाला, प्रो. सुधा सिंह, प्रो. अल्पना मिश्र, सुश्री वंदना राग
इस कार्यक्रम में परिसंवाद भी रखा गया है, जिसक विषय ” स्त्री के पक्ष में सृजनात्मक प्रतिरोधी स्वर प्रतिरोध का सिनेमा स्त्रियों की नज़र से: प्रतिरोध का रंगमंच एवं स्त्री स्वर, हिंदी साहित्य में अभिव्यक्ति के प्रतिरोधी स्वर”
परिसंवाद हेतु उक्तांकित विषय पर शोध आलेख आमंत्रित है. आलेख संक्षेपिका 4 से 6 हजार शब्दों में 28 फरवरी तक भेजे जा सकते हैं. शोध आलेख भेजने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2017 है. संक्षेपिका एवं सम्पूर्ण शोध आलेख Supriya_rajj@yahoo.co.in, avifem@gmail.com charanjeetws@gmail.com पर भेजें. 

[पंजीयन पत्र एवं शुल्क की जानकारी ऊपर चित्र में हैं]

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
डॉ. सुप्रिया पाठक
समन्वयक
9850200918

16939183 1442085395841615 982736179058211149 n

16939679 1442092465840908 7946795072081904906 n