सिक्किम से हिंदी ई-पत्रिका ‘कंचनजंघा’ का प्रथम अंक (प्रवेशांक) प्रकाशित

WhatsApp Image 2020 05 17 at 00.16.11 WhatsApp Image 2020 05 17 at 00.19.22 WhatsApp Image 2020 05 17 at 00.19.43

सिक्किम दिवस के अवसर पर कंचनजंघा हिंदी ई-जर्नल का प्रथम अंक (प्रवेशांक) प्रकाशित हो चुका है। आप http://www.kanchanjangha.in/ वेब पेज पर पूरे अंक को पढ़ (डाउनलोड) सकते हैं। इसके गुण-दोषों का विवेचन, उपादेयता अथवा निःसारता का निर्णय तो सहृदय पाठक ही करेंगे। उम्मीद है, आपको यह अंक पसंद आएगा।  इस अंक में स्मरण, लेख, कविताएं, कहानियाँ, उपन्यास अंश, पूर्वोत्तर का पौराणिक क्षितिज (किंवदंतियाँ) लोककथाएँ, पुस्तक समीक्षा, अनूदित रचनाएँ (लेख/ नाटक/ कविताएं) एवं धरोहर (छाया चित्र) आदि कॉलम के अंतर्गत कुल 33 लेखकों की रचनाओं को 250 पृष्ठों में संकलित किया गया है।

पाठकों से अनुरोध:
*लेख के शीर्षक पर क्लिक करके आप ‘इस अंक में’ संकलित रचनाकारों को अलग-अलग पढ़ सकते हैं। *पूरे प्रवेशांक को एक साथ पढ़ने के लिए ‘डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

सादर!
डॉ. प्रदीप त्रिपाठी
सहायक प्रोफेसर, हिंदी विभाग