हम सभी जीवन में सफलता चाहते हैं, लेकिन सफलता सभी लोगों की कदमों को नहीं चूमती है, आखिर सवाल यह है की यह सफलता किसकी दासी बनती है तो मेरे हिसाब से

जो लोग कर्म में विश्वास करते है उन्हें सफलता मिलती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होता है की भाग्य नहीं होता है
भाग्य है,फिर भी हमें कर्म करनी चाहिए आगे जो भाग्य में होगा वह हमें निश्चित तौर पर मिलेगा
मैं सफलता के कुछ मन्त्र लिख रहा हूँ और आशा करता हूँ आपको इससे फायदा होगा
1आशावादी बने
2कर्मयोगी बने
3सफल लोगों की जीवनी पढ़े
4सकारात्मक सोच रखें
5कोशिश करते रहे
6कोई लक्ष्य निर्धारित करें
7लक्ष्य पर नजर रखें
8हमेशा खुश रहें
:कुमार किशन कीर्ति