भारत पर आफत आ गई”
कोरोना नाम की आफत भारत पर आ गई
आफत सभी की जान पर आ गई,
जीवन की नदी उफान पर आ गई
भारत पर आफत आ गई।
हार चुके हिम्मत और हौसले
सबकी निगाहें कोरोना पर आ गई,
हर जगह कोरोना संक्रमण आ गई
भारत पर आफत आ गई।
मंदिर- मस्जिद से टूट चुकी है आशा
अब उम्मीदें डॉक्टरों पर आ गई,
पता नहीं कब कोरोना संक्रमण का खात्मा होगा
भारत पर आफत आ गई।
अब ये जिंदगी ठहर सी गई है
ना ठीक से पढ़ाई हो पा रही है ना व्यापार,
सब ठप पड़ गई है
भारत पर आफत आ गई।
मर कर भी ना मिटने दुंगा आबरू
जबकि आंच हमारे भारत पर आ गई,
कोरोना संक्रमण के बारे में ठीक से किसी को पता नहीं और सारा दोष मोदी जी पर आ गई
भारत पर आफत आ गई।
सोशल डिस्टेंस का ना पालन करके
मोदी जी को नहीं अपने परिवार को बीमार कर गई,
हमारे हिंदुस्तान पर आफत आ गई
भारत पर आफत आ गई।
नेहा रजक
रानीगंज
जिला- पूर्व बर्द्धमान,
राज्य- पश्चिम बंगाल