बाल-गीत
???
बाल-संस्कार

सुबह-सवेरे जल्दी उठकर,
सेहत खूब बनाओ ।
नित्य काज जल्दी निपटाकर ,
और घूमने जाओ ।।1।।

??????
रोज नहाना, शाला जाना,
जीवन शुभ बनाना ।
छेाटे नाखून, केश सुहाने ,
अच्छापन अपनाना ।।2।।

??????
दंत-मुंह की साफ-सफाई ,
चित्त का ध्यान लगाओ ।
सुबह-सवेरे जल्दी उठकर,
सेहत खूब बनाओ ।।3।।

??????
मात-पिता का मान रखे हम,
बात बड़ों की मानें ।
संस्कार और मर्यादा की ,
बात जड़ों की जानें ।।4।।

??????
नम कर सबको आदर देकर,
अपना मान बढ़ाओ ।
सुबह-सवेरे जल्दी उठकर,
सेहत खूब बनाओ ।।5।।

??????
खूब पढ़ाई, मेहनत के बल,
आगे बढ़ते जाएं ।
‘अमन’ प्रीत और मोलजोल का,
जीवन लक्ष्य बनाएं ।।6।।

??????
हरपल जीवन प्यारे बच्चों,
गीत खुशी के गाओ ।
सुबह-सवेरे जल्दी उठकर,
सेहत खूब बनाओ ।।7।।

??????
मुकेश बोहरा ‘अमन’
गीतकार
बाड़मेर राजस्थान
810412334 5
??????