जवानी दिवानी
ये जवानी कोई दीवानी तो नहीं,
और दुनिया भी सयानी तो नहीं.

आप हम मिलकर सामना करे,
आफते ये आसमानी तो नहीं.

राह पर सब ही चलें अपनी यहाँ,
ये जरा सोचे,मनमानी तो नहीं.

क्यूँ करे बातें सभी से प्रेम की,
लोग सारे ही रूमानी तो नहीं.

कदम आगे तो बढाते ही रहें,
संभलें,रस्ते आसान तो नहीं.

-मनीषा जोबन देसाई
सूरत-गुजरात