सुना है
कहीं कोई
ईश्वर
घोषित हुआ है
हाय
कितना
सरल है
ईश्वर घोषित होना
और कितना
कठिन है
मनुष्य होना
क्योंकि
ईश्वर
चुप रहता है
किसी बूत की तरह
और मनुष्य होने का मतलब है
प्रतिक्रियाशील होना
इसलिए शायद
राजा
ईश्वर होना चुनता है
मनुष्य होना नहीं।